
Ayodhya Ram Mandir
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर न सिर्फ अयोध्या(Ayodhya Ram Mandir ) नगरी में बल्कि देश-विदेश में तैयारियां चल रही हैं।इसी बीच राम मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। आप इस तस्वीर के जरिए प्रभु श्री राम के प्रथम दर्शन कर सकते हैं। वहीं रामलला पालकी में विराजित कर मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया है।
क्या यही मूर्ती होगी स्थापित?
वहीं मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गर्भगृह में स्थापित होने वाली यह मूर्ती नहीं हैं। इसे एक प्रतीकात्मक मूर्ति बताया जा रहा है जिसका आज मंदिर परिसर में भ्रमण करवाया गया है। जिस मूर्ती को राम मंदिर में स्थापित किया जाना है उसे मंदिर परिसर में 18 जनवरी को लाए जाने की जानकारी सामने आई है।
कर्नाटक के मूर्तीकार ने किया निर्माण
वहीं जिस बालस्वरुप मूर्ती को मंदिर में लाया जाने वाला है। उसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. बता दें कि मंदिर में पूजा-अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। दरअसल प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है लेकिन उससे पहले जो आधिकारिक पूजा-पद्धति है, उसके हिसाब भगवान राम लाल के विग्रह को आज यानी 17 जनवरी को मंदिर परिसर में ले जाया गया है. मंदिर परिसर में भ्रमण करवाने के बाद बाल स्वरूप को मंदिर में प्रवेश करवाया गया है।
इस कार्यक्रम को किया गया रद्द
आपको बता दें कि इससे पहले मूर्ती को नगर भ्रमण करवाने का प्लान किया गया था। लेकिन सुरक्षा नीतियों के चलते इसे रद्द करना पड़ा है। इसी कारण केवल मंदिर परिसर के अंदर ही भगवान श्री राम की मूर्ती को भ्रमण करवाया गया है। इसी के साथ भ्रमण होने के बाद रामलला को मंदिर में ले जाया गया है।
यह भी पढ़े: Ram Mandir: नहीं मिला न्योता लेकिन करेंगे दर्शन, राम मंदिर उद्घाटन पर बोलें CM केजरीवाल
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar