Biharराजनीतिराज्य

Bihar: देश को जलाकर राख भी बांटेगी भाजपा- सुरेंद्र राम

Bihar Minister to BJP: ख़बर रोहतास जिले के सासाराम से है। यहां बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में बांटे जा रहे अक्षत कलश को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सुरेंद्र राम ने कहा कि हम राम मंदिर का विरोध नहीं करते। वहीं भाजपा के बारे में बोले कि इनके पास देने के लिए कुछ नहीं है।

‘नौकरी की बजाय बांट रही अक्षत और फूल’

वर्ष 2014 में केंद्र सरकार ने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन नौकरी देने की बजाय भाजपा लोगों को अक्षत और फूल दे रही है। इनके पास देने के लिए कुछ नहीं है और अब देश को जलाकर राख भी बांटेंगे। उन्होंने कहा कि कम संसाधन के बावजूद भी बिहार सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है। जबकि केंद्र सरकार युवाओं को अक्षत, फूल और राख बांट रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

‘गुजरात के चंद लोगों को बेची देश की संपत्ति’

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार अपने वादों को भी पूरा नहीं कर सकी। देश की संपत्तियों को गुजरात के चंद लोगों के हाथों बेच दिया। केंद्र के पास अब युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं बचा है इसलिए अक्षत फूल बांटे जा रहे हैं और आगे चलकर राख भी बांटी जाएगी। वहीं महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पूछे जाने पर श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि सीट बंटवारा कोई मसला नहीं है। पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा।

रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: पथ चक्र के आसपास हरियाली और सफाई का सीएम नीतीश ने दिया निर्देश

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button