Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Bihar: सीएम बनने के लायक भी नहीं थे नीतीश- चिराग पासवान

Chirag and Samrat said: एनडीए और इंडी गठबंधन में लोकसभा चुनावों को लेकर बयानबाजी जारी है। वे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में अब एलजेपी(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। चिराग ने कहा कि क्या नीतीश सीएम बनने के लायक थे? जब बिहार की जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं समझती तो देश की जनता उन्हें प्रधानमंत्री बनने के लायक क्यों समझेगी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी इंडी गठबंधन पर तंज कसा है।

Chirag and Samrat said:  ‘जनता क्यों समझेगी प्रधानमंत्री पद के लायक’

चिराग पासवान ने कहा, नीतीश का सीएम बनने के लायक थे? बिहार की जनता ने तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। पहले भाजपा की कृपा से और अब आरजेडी की कृपा से वह सीएम बने हुए हैं। जो प्रदेश का सीएम बनने के लायक नहीं है उसे देश की जनता प्रधानमंत्री बनने के लायक क्यों समझेगी।

https://twitter.com/AHindinews/status/1744628417281315256

‘नहीं खुलेगा इंडी गठबंधन का खाता’

वहीं बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पिछले लोकसभा चुनाव में आरजेडी का खाता तक नहीं खुला था। इस बार भी इंडी गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा। कितना भी मिलकर चुनाव लड़ लें कोई फर्क नहीं पड़ता। दरअसल पत्रकार ने उनसे सवाल किया था कि जेडीयू 16 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। बाकी 24 सीटों पर इंडी गठबंधन के घटक दलों में बंटवारे की बात हो रही है। इसी बात पर सम्राट चौधरी ने अपनी बात रखी। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद भी नजर आए।

https://twitter.com/AHindinews/status/1744630111754928148

ये भी पढ़ें: Bihar: जंगली सुअर का शिकार कर मांस बेचने वाले तीन शिकारी गिरफ्तार

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button