Ranji Trophy Team: क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का बंगाल रणजी टीम में चयन, छोटे भाई को मोहम्मद शमी ने दी बधाई

Ranji Trophy Team
Ranji Trophy Team: रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ भी चुने गए है। मोहम्मद शमी ने अपने छोटे भाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दी। शमी ने बताया कि मोहम्मद कैफ ने 2023-24 में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया है।
5 जनवरी को आंध्र प्रदेश के खिलाफ विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में प्लेइंग-11 में कैफ को शामिल किया गया। शमी ने अपने भाई को भी बधाई दी और उसे खुशहाल भविष्य की कामना की है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाद अब उनका छोटा भाई मोहम्मद कैफ गांव और अमरोहा राज्य का नाम रोशन करेगा।
मोहम्मद कैफ भी अमरोहा में पैदा हुआ था। लेकिन वे बंगाल में क्रिकेट खेलने लगे। 27 फरवरी 2021 को कोलकाता में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच खेला। मोहम्मद कैफ, शमी की तरह, घातक गेंदबाज है। शमी तेज गेंदबाज के तौर पर कैफ को तैयार करने में बहुत कुछ करता है। दोनों ने सहासपुर, अपने जन्मस्थान, में मिलकर बहुत कुछ सीखा है।
आईपीएल ऑक्शन कैफ के लिए हालांकि निराशाजनक रहा। उन्हें कोई टीम नहीं खरीदती, लेकिन उन्होंने बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में 9 ए श्रेणी के मैचों में 12 विकेट लिए हैं। कैफ ने कहा कि वह अपने बड़े भाई शमी की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभाव छोड़ना चाहेंगे।
पिछले साल बंगाल ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन सौराष्ट्र से हार गया। सीजन के पहले दो मैचों का कप्तान बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी था।