पीएम मोदी को भाया ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन, पोस्ट साझा कर की कलाकारों की तारीफ

Share

pm modi: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर राम भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच अब सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पीए मोदी ने एक ट्वीट कर भगवान श्रीराम के एक मधुर गीत साझा किया है।

साथ ही भजन के गायक जुबिन नौटियाल, लेखक मनोज मुंतशिर और म्यूजिक कंपोजर पायल देव की तारीफ भी की।

पीएम मोदी ने कही यह बात

पीएम मोदी ने ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन साझा करते हुए लिखा, ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।

ये भी पढ़ें:PM Modi Lakshadweep Photos: पीएम मोदी ने लक्षद्वीप के समुद्र में लगाई डुबकी, तस्वीरें वायरल