Business: 21,037 का निफ्टी ने ऑलटाइम बनाया, सेंसेक्स में फ्लैट कारोबार

मंगलवार, 12 दिसंबर को, निफ्टी ने एक नया सर्वकालिक उच्च बनाया है। निफ्टी ने कारोबार के दौरान 21,037.90 का स्तर छुआ। किंतु सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में वृद्धि हुई है, जबकि 14 में गिरावट हुई है।
आज हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में तेजी दिख रही है। साथ ही, कार, बैंक और रियलिटी शेयरों में गिरावट है। फंड जुटाने के बारे में मीटिंग और NSE में शामिल होने की खबरों के बाद स्पाइटजेट के शेयर में आज भी दो प्रतिशत से अधिक की तेजी है। 62 रुपए कारोबार कर रहा है। बीते पांच दिनों में शेयर करीब चालिस प्रतिशत बढ़ा है।
इस हफ्ते तीन IPO में निवेश करने का अवसर
इस हफ्ते तीन इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलेंगे। इसमें डोम्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, InoxCVA और इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं। 13 दिसंबर को डोम्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का IPO खुला रहेगा। 13 दिसंबर को InoxCVA का IPO भी खुलेगा।
ये भी पढ़ें: Mirzapur: गालीबाज ईओ निलंबित, महिलाओं के लिए अपशब्द बोलते वीडियो सामने आया था