
MP CM Race: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वो पहले भी दावेदार नहीं थे और आज भी नहीं हैं.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 163 सीटों पर जीत मिली हैं. जीत के बाद से ही अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर चर्चाएं जारी है. हालांकि अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है.
पत्रकारों ने शिवराज सिंह चौहान से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मैं पहले भी दावेदार नहीं रहा और आज भी नहीं हूं. बाद में भी नहीं रहूंगा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक बड़े मिशन को पूरा करने के लिए काम करते हैं, किसी पद के लिए नहीं और उस मिशन के माध्यम से जो काम मिलता है उसको हम मेहनत और ईमानदारी से करते हैं.”
मध्य प्रदेश में मामा के नाम से चर्चित राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक लोकप्रिय नेता हैं. बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं घोषित किया था लेकिन पूरे चुनाव प्रचार का जिम्मा उन्होंने अपने कंधों पर उठा रखा था.
प्रदेश में सीएम पद की दावेदारी (MP CM Race) के लिए नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक शामिल हैं.