राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या

Gogamedhi Murdered: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक गोगामेड़ी के घर में घुसकर कुछ अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. गोलियां लगने के बाद गोगामेड़ी को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जयपुर के पुलिस कमिश्नर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया था. इस हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने ये भी बताया कि गोगामेड़ी को चार गोली लगी थी. हालांकि गोली चलाने वालों का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है.
सोमवार दोपहर क़रीब डेढ़ बजे श्याम नगर इलाक़े में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं.

गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है.
गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकले, गोली लगने से एक अभियुक्त भी घायल हो गया जिसकी मौत हो गई है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए अभियुक्तों में तलाश कर रही है.
विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.
