Yogi Visit Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले एयरपोर्ट का निरीक्षण, रामलला के भी किए दर्शन

Yogi Visit Ayodhya: उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार, 02 दिसंबर को श्रीराम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे सीएम अयोध्या पहुंचे। साथ में भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए इसके साथ ही उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद भगवान राम के दर्शन और पूजा-आरती की।
Yogi Visit Ayodhya: श्रीराम एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण
बता दें कि अयोध्या में नवनिर्मित हवाईअड्डा साल के अंत तक शुरू करने की है तैयारी है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश को समर्पित करेंगे। इससे पहले एयरपोर्ट चालू करने की तैयारी है। इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा और एयरपोर्ट निरीक्षण को उस से जोड़ कर देखा जा रहा है। निरीक्षण के बाद दोपहर सीएम वापस राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
Yogi Visit Ayodhya: विधानसभा के किया था जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार, 01 दिसंबर को विधान सभा में कहा कि अयोध्या में बनाए जा रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का शनिवार को वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा उन्होंने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और प्रयागराज महाकुंभ का भी जिक्र किया। वहीं गंगा एक्सप्रेसवे का भी जिक्र करते हुए कहा कि कुंभ से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: दिल्ली के खराब मौसम ने किया उड़ानों को प्रभावित, 18 उड़ानों को किया गया डायवर्ट