WhatsApp Secret Code Feature अब इस कोड से ओपन होंगी चैट्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

Whatsapp New Feature
काफी समय पहले मेटा की स्वामित्व वाली ऐप व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में चैट लॉक फीचर को जोड़ा था। हालांकि अब इस फीचर का इस्तेमाल काफी यूजर्स द्वारा किया जा रहा है। लेकिन सुरक्षा को और भी अधिक बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक नया फीचर ऐप में रोलआउट किया है। जिसे आप सभी WhatsApp Secret Code Feature के नाम से जान सकते है। आज हम आपको इसी फीचर के बारें में विस्तार से जानकारी देने आए है।
क्या है WhatsApp Secret Code Feature
चैट लॉक फीचर के बारे में अब तक आप सभी ने सुना ही होगा कंपनी के इस शानदार फीचर की ही मदद से यजर्स अपनी उस चैट को सुरक्षित रख सकते है। जिसे वह अपने दोस्त या फिर फैमली के साथ नहीं दिखाना चाहते है। लेकिन इस फीचर को और भी अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी ने ऐप में WhatsApp Secret Code Feature को रोलआउट किया है।
Chat Lock से अधिक सुरक्षित
यूजर्स ने भले ही ऐप में चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया हो लेकिन इस फीचर में चैट को लॉक किया जा रहा है। लेकिन साथ ही साथ लॉक्ड चैट किसी ना किसी तरह आपके चैट्स में दिखाई दे जाता है। ऐसे में उस चैट को किसी भी व्यक्ति से छिपाया नहीं जा सकता है। लेकिन व्हाट्सऐप का सीक्रेट कोड फीचर आपको सुरक्षा देने जा रहा है। दरअसल इस फीचर की ही बदौलत आप चैट को छिपा पाएंगे और साथ ही साथ उस पर एक ऐसा कोड का इस्तेमाल कर पाएंगे जो आपको अलावा किसी अन्य व्यक्तियों को ना पता हो। हालांकि इस फीचर की सुविधा कुछ लोगों तक अभी नहीं पहुंच पाई है। लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स इस शानदार फीचर का लुत्फ उठा सकते है।
ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
व्हाट्सएप पर अपनी चैट को प्राइवेट रखने के लिए, आपको बस लॉक की गई चैट की लिस्ट ओपन करनी होगी और यहां आपको टॉप पर थ्री डॉट पर टैप करना होगा। इसके बाद, चैट लॉक सेटिंग्स पर जाएं, “Hide locked chats” ऑन करें और एक सीक्रेट कोड सेट करें। इसके बाद, आपकी लॉक की गई चैट मेन चैट विंडो में दिखाई नहीं देंगी, जो पहले की तुलना अब ज्यादा प्राइवेसी ऑफर करता है। अगर आप अपनी लॉक की गई चैट देखना चाहते हैं, तो बस सर्च बार में सीक्रेट कोड दर्ज करें। वहीं व्हाट्सएप ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और इसलिए इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा।
यह भी पढ़े: Hustle Season 3 शो में इमोशनल हुए फेमस रैपर बादशाह, बेटी को लेकर कही बड़ी बात
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar