खेल

क्या है ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वर्ल्ड कप 23 से कनेक्शन

ईशान किशन ने फ्रंट लेग क्लियर किया और सीधे बल्ले के साथ स्टंप्स के बगल से चौका जड़ दिया। मार्कस स्टोइनिस के 12वें ओवर की तीसरी शॉर्ट गेंद को ईशान किशन ने डीप मिडविकेट स्टैंड में पहुंचा दिया। तनवीर संघा के 13वें ओवर की अंतिम गेंद टॉस्ड अप ऑन मिडिल स्टंप थी।

इशान किशन ने डीप मिडविकेट की दिशा में स्लॉग स्वीप पर चौका लगा दिया। 14वां ओवर लेकर ग्लेन मैक्सवेल आए और सामने खड़े थे ईशान किशन। ग्लेन मैक्सवेल के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पिच्ड अप आउटसाइड ऑफ थी। ईशान किशन स्टेप आउट कर पिच ऑफ द बॉल तक गए और डाउन द ग्राउंड स्टैंड में छक्का मारा।

लेग स्टंप पर डाली गई 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशान किशन ने शफल किया। शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में स्वीप शॉट पर चौका जड़ दिया। तनवीर संघा के 15वें ओवर की पहली गेंद स्टंप्स पर फुलर लेंथ की थी। ईशान किशन ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग स्टैंड में छक्का मारा।

ईशान ने अपनी पारी वहीं से शुरू की, जहां पहले T-20 में छोड़ी थी। तनवीर संघा के 15वें ओवर की चौथी गुगली पर मिडविकेट स्टैंड में छक्का मारकर ईशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। मार्कस स्टोइनिस के 16वें ओवर की दूसरी वाइड यॉर्कर पर ईशान किशन के बल्ले का टो एंड स्वीपर कवर के हाथ चला गया।

ईशान किशन ने 32 गेंद पर 3 चौकों और 4 छक्कों के साथ 52 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 162 रहा। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना दिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी। 44 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ 5 मैच की सीरीज में भारत को 2-0 की बढ़त मिल गई

Related Articles

Back to top button