बुलंदशहरः दो की हत्या, कहीं चरित्र पर शक तो कहीं पैसा बनी वजह

Share

दिवाली की रात बुलंदशहर में एक पति ने शक की आग में झुलसकर ऐसा खूनी खेल खेला कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। रात को घर लौटने पर आदमी ने लाइसेंसी राइफल से पत्नी के सीने में गोली मार दी, जिससे वह मौके पर मर गई। वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर में ही दूसरे व्यक्ति की गले पर वार करके हत्या कर दी गई, हत्या की वजह शराब के पैसों पर बहस से बताई जा रही है।

जानिए पहले मामले के बारे में

पहली घटना देवीपुरा मोहल्ले में हुई है, जो बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की शक की आड़ में हत्या ककर दी। पडोसियों का कहना है की पति अपनी पत्नी पर शक करता था। दोनों अक्सर इस मुद्दे पर विवाद करते थे। जब सब लोग दिवाली मना रहे थे तब उस व्यक्ति की पत्नि भी पूजा की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान पति ने पत्नी को लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मृत्यु हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से ही पति को गिरफ्तार कर लिया साथ ही हत्या करने वाले लाइसेंसी राइफल भी बरामद की।

क्या है दूसरा मामला

बुलंदशहर से ही एक और घटना की जानकारी मिली है। जहां बंटी नामक व्यक्ति को कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव में गले पर वार कर मार डाला गया। बंटी दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। वह दीपावली पर अपने घर पहुंचा हुआ था। रविवार देर शाम गांव में ही उसका एक व्यक्ति से शराब के पैसों को लेकर विवाद हुआ। तब आरोपी ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया। आरोपी लोगों को आते देख वहां से भाग गया। परिजन घायल बंटी को अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ बताया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है।

बता दें, एसपी सिटी, आईपीएस सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया की दोनों मामलों में पुलिस को सख्त जांच करने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Air Pollution: दिवाली के पटाखों से खराब हुआ इन शहरों का वातावरण, जानिए कौन-कौन है शामिल

अन्य खबरें