बाबर आजम ने कोलकाता में की जमकर शॉपिंग, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

भारत से विदा लेने के पहले बाबर आजम ने कोलकाता में जमकर साड़ी, शर्ट और चश्मे खरीदे। बाबर आजम अपने साथी खिलाड़ी इमाम उल हक के साथ कोलकाता के साउथ सिटी सेंटर मॉल पहुंचे। वहां उन्होंने शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी खरीदी। बाबर ने कुल मिलाकर 7 साड़ी खरीदी।
साड़ी खरीदने से पहले बाबर आजम ने अपने घर पर वीडियो कॉल किया। घर की महिलाओं ने जो साड़ियां पसंद कीं, बाबर ने उन्हें पैक करने का ऑर्डर दिया। जब महिलाओं के लिए खरीदारी हो गई, तब बाबर आजम और इमाम उल हक ने अपने लिए ज़ारा के कपड़े खरीदे।
कपड़े खरीदने के बाद बाबर आजम सनग्लास हट में गए, जहां उन्होंने टॉम फोर्ड वेफरर के धूप से बचने वाले चश्मे खरीदे। साउथ सिटी सेंटर मॉल के कर्मचारी बाबर आजम के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए बेताब नजर आए। बाबर ने किसी को निराश नहीं किया। बाबर आजम ने कहा कि मुझे भारत बेहद पसंद आया। यहां के लोगों ने हमारी जमकर खातिरदारी की। मैं भारत से मिले प्यार और जनसमर्थन का शुक्रगुजार हूं।
वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 8 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. अब यदि पाकिस्तान को अंतिम-4 में जगह बनानी है, तो उन्हें बड़ी जीत की जरूरत है. पाक को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो टीम को एक बड़ी जीत की दरकार है.
यदि पाकिस्तान शनिवार को इंग्लैंड को 275 रनों से हरा देती है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. वहीं, यदि पाकिस्तान चेज करने उतरा है, तो महज 2.3 ओवर यानि 15 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा और वह अंतिम-4 में पहुंच सकती है.