क्या पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ नया इतिहास लिखेगा, भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा?

2011 से इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान 11 वनडे हारा है, सिर्फ 1 बार जीता है। अगर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ कोलकाता में सेमीफाइनल खेलना है, तो उसका पहले बल्लेबाजी करना जरूरी होगा। वरना इंग्लैंड के दिए टारगेट को सिर्फ 15 गेंद में हासिल करना होगा, जो मुमकिन नहीं लगता। भारत और पाकिस्तान की सेमीफाइनल में भिड़ंत ईडन गार्डन में इसलिए होगी क्योंकि मुंबई में पाकिस्तानी टीम की एंट्री बैन है।
26/11 हमले के बाद से पाकिस्तानी टीम को मुंबई में घुसने की इजाजत नहीं है। अगर पाकिस्तान टॉप-4 में नहीं पहुंचता, तो भारत की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी।
अगर पाकिस्तान पहले खेलते हुए 500 रन बनाता है और इंग्लैंड को 211 पर ऑलआउट कर देता है, तो सेमीफाइनल खेल सकता है। अगर पाक 450 बनाता है, तो इंग्लैंड को 162 पर निपटाना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान 400 रन बनाता है, तो इंग्लैंड को 112 पर पैक करना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान सिर्फ 300 रन बनाता है, तो इंग्लैंड के 10 बल्लेबाजों को 13 रन पर पवेलियन भेजना पड़ेगा।
क्या आपको लगता है कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ 500 रन का पहाड़ खड़ा कर सकते हैं? खासकर तब जब 2011 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान सिर्फ एक ही मैच जीत सका है।