भागलपुरः असामाजिक तत्वों ने खंडित की बजरंगबली की प्रतिमा

Bhagalpur Incident

Bhagalpur Incident

Share

Bhagalpur Incident: भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर में असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी स्थानीय थाना समेत भागलपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी। घटना की सूचना मिलते भागलपुर के सदर एसडीएम धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी पुलिस लाइन डीएसपी संजीव कुमार दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

Bhagalpur Incident: भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, स्थिति नियंत्रण में

मौके पर पहुंचे ततारपुर विश्वविद्यालय, दंगा नियंत्रण बल, रेपिडेक्शन फोर्स समेत अन्य कई थाना पुलिस ने मोहल्ले वासियों से शांति सद्भाव बनाए रखने को अपील की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। एसडीएम ने कहा भागलपुर के सदर एसडीएम धनंजय कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

Bhagalpur Incident: खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। सदर एसडीएम ने कहा कि घटना को लेकर जांच की जा रही है। और असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। शांति, सद्भाव बनाए रखने के लिए घटना स्थल पर  पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वही शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की जाएगी।

Bhagalpur Incident: आसपास के लोगों ने किया सहयोग, पुलिस ने की सराहना

उन्होंने आसपास के लोगों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों का भी अच्छा सहयोग मिला। अभी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

रिपोर्ट: अमरजीत,संवाददाता, भागलपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: क्या माफी मांगने से लौटेगा महिलाओं का सम्मान- राम पुकार सिन्हा