ICC की वनडे रैंकिंग में छाए टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानें नाम

ICC की वनडे रैंकिंग में टॉप 10 गेंदबाजों में पहली बार 4 भारतीय हैं। मोहम्मद सिराज नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव ICC वनडे रैंकिंग में चौथे पायदान पर आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह ICC ODI रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी ICC वनडे रैंकिंग में दसवें स्थान पर आ गए हैं।
वनडे गेंदबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में रवींद्र जडेजा नहीं हैं, लेकिन वह भी भारत के लिए वर्ल्ड कप में गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं। एक वक्त था, जब हम कहते थे कि ICC टूर्नामेंट भारत अपने गेंदबाजों की वजह से हार जाता है। कहना गलत नहीं होगा, इस बार भारतीय गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से भारतीय बल्लेबाजों को भी फीका कर दिया है।
वर्ल्ड कप में कोई भी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी है। भारत लगातार 8 मैच जीतकर वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। भारत के कुल अंक 16 हैं और नेट रन रेट + 2.456…! भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 मैच में सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए हैं, दूसरे नंबर पर 8 मैच में 15 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह आते हैं।
रवींद्र जडेजा ने भी 8 मैच में 14 सफलता हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर जडेजा ने पंजा खोल दिया था। 8 मैच में कुलदीप यादव के नाम 12 सफलता है, जबकि मोहम्मद सिराज ने इतने ही मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में आज के कॉन्टेस्ट का सवाल है, इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कौन सा गेंदबाज हासिल करेगा? ICC रैंकिंग आने के बाद आपके जवाब जानना और भी दिलचस्प हो गया है।