वर्ल्ड कप में दूसरी बार MOTM का खिताब जीतने वाले गेंदबाज बने शमी

मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। इस अवसर पर मोहम्मद शमी ने कहा है, मुझे भारत के लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है। इसलिए मैं मैदान पर हर बार अच्छा परफॉर्मेंस कर पाता हूं।
मोहम्मद शमी का जादू
मोहम्मद शमी ने यह बयान श्रीलंका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद दिया। इस मैच में मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 1 मेडन के साथ 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी को सबसे पहले दसवें ओवर में गेंदबाजी के लिए लाया गया। शमी ने बैक टू बैक 2 शिकार किए।
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी
मोहम्मद शमी ने दसवें ओवर की तीसरी गेंद लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ रखी। असलंका ने हवाई ड्राइव करने का प्रयास किया, बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े जडेजा को कैच थमा दिया। असलंका 24 गेंद पर 1 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी ने दसवें ओवर की चौथी गेंद अपराइट सीम के साथ फुलर लेंथ आउटसाइड ऑफ रखी। मोहम्मद शमी ने इस गेंद पर अवे मूवमेंट भी हासिल किया।
हेमन्था ने पुश करने का प्रयास किया और आउटसाइड एज विकेटकीपर को थमा दिया। हेमन्था गोल्डन डक का शिकार हुए और 14 के स्कोर पर श्रीलंका को छठा झटका लग गया। श्रीलंकाई पारी का 12वां और अपना दूसरा ओवर लेकर मोहम्मद शमी फिर एक बार हाजिर थे। ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी डाउन लेग थी। चमीरा ने फ्लिक करने का प्रयास किया और गेंद ग्लव से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।
शमी की इनस्विंगर
दुष्मन्था चमीरा 6 गेंद खेल कर बगैर खाता खुला आउट हुए और श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 22 रन हो गया। इस ओवर के बाद मोहम्मद शमी 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। अबकी बार मोहम्मद शमी ने पहले ही गेंद पर टिक कर खेल रहे एंजलो मैथ्यूज का खेल खत्म कर दिया। ओवर की पहली ही गेंद अनप्लेबल इनस्विंगर। मैथ्यूज ने फ्लिक करने का प्रयास किया लेकिन गेंद मिडिल और लेग स्टंप से जा टकराई। मैथ्यूज 25 गेंद पर 12 रन बनाकर चलते बने, स्कोर 29 पर 8 आउट।
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
मोहम्मद शमी ने रजिथा को 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर चलता कर पंजा खोल दिया। फुलर लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ को रजिथा ने ड्राइव करने का प्रयास किया। सेकंड स्लिप में शुभमन गिल ने कैच पकड़ लिया। भारत के 358 के जवाब में श्रीलंका 19.4 ओवर में 55 पर ऑल आउट हो गया, 302 रन से मैच हार गया। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के 3 मैच में 14 विकेट ले चुके हैं।