मध्यप्रदेश चुनावः जनतादल यूनाइटेड ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

MP Election
MP Election: बिहार जनता दल यूनाइटेड ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव-2023 में उम्मीदवारों की द्वितीय सूची जारी कर दी है। जेडीयू द्वारा जारी दूसरी सूची के अनुसार पार्टी ने सागर जिले के नारियावली विधानसभा सीट से सीताराम अहिरवार को चुनाव मैदान में उतारा है।
MP Election: गोटेगांव सीट से प्रमोद कुमार बने प्रत्याशी
इसी प्रकार नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा सीट से प्रमोद कुमार मेहरा, कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा सीट से पंकज मौर्य, जबलपुर उत्तर से संजय जैन और बालाघाट सीट से विजय कुमार पटले को मैदान में उतारा है। इस सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार विधान परिषद के सदस्य आफाक अहमद खान ने की। ज्ञात हो कि इससे पहले पार्टी द्वारा एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पहले ही पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा चुकी है।
MP Election: किस पार्टी का होगा नुकसान
मध्यप्रदेश में जेडीयू ने दस सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पहले चरण में पांच और अब दूसरे चरण में फिर पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। ऐसे में प्रश्न यह है कि कांग्रेस और बीजेपी का मजबूत गढ़ माने जाने वाले मध्यप्रदेश में जेडीयू के उम्मीदवारों का खड़ा होना किस पार्टी का नुकसान करेगा।
MP Election: विधानसभा में नहीं बनी बात!
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बना इंडी गठबंधन, विधानसभा चुनावों में साथ नजर नहीं आ रहा। एक ओर कांग्रेस ने जहां मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं जेडीयू ने भी दस सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे एक बात स्पष्ट है कि लोकसभा चुनावों को लेकर साथ आई पार्टियों की राह विधानसभा चुनावों में अलग अलग रहेगी।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ेः सांसद रविशंकर छत्तीसगढ़ रवाना, बीजेपी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार