खेल

रोहित शर्मा से हिट-मैन का सफरनामा में पढ़ें Ro+Hit के वर्ल्ड क्रिकेट के कारनामें…

नाम तो सुना होगा ना, नाम ही काफी है क्योंकि क्रिकेट इतिहास में एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सारे रिकॉर्ड रोहित ने आपने नाम किए हैं. तभी वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें हिट-मैन नाम से जाना जाता है.हम बात कर रहें हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जो क्रिकेट जगत में एकलौते खिलाडी है.जिन्होंने odi  में एक, दो नही बल्कि तीन बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं.

व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो उनके नाम 264 रन दर्ज हैं जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में शतक ठोकते ही नया इतिहास रच दिया. हिटमैन अब विश्व कप में सबसे ज्यादा सात शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ ‘क्रिकेट के भगवान ‘सचिन तेंदुलकर का छह शतकों का रिकॉर्ड भी टूट गया.दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 36 साल के रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

चलिए विस्तार से एक एक रिकॉर्ड पर बात करते है, पहला ही रिकॉर्ड आपने आप में रोहित को सारे खिलाड़ियों से अलग बनाता है रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है… रोहित ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सिक्सर किंग रोहित

बता दें कि क्रिस गेल ने 553 सिक्स इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं अब हिट मैन ने इस आंकड़े को पार कर लिया है इसके साथ-साथ रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

सबसे तेज हजारी रन

एक और रिकॉर्ड है जो रोहित की प्रतिभा को दर्शता है वो ये है कि बाकी ODI Tournament  की तुलना में और वर्ल्ड कप में रन बनाना बहुत अलग होता है. बता दें कि जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हिट मैन ने 22 रन बनाए वैसे ही उन्होंने वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरे कर लिए वो वनडे वर्ल्ड कप में इंडिया की ओर से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए तो वहीं इडिया की ओर से वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्वकप में 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं, रोहित ने भी 19 पारियों में ऐसा कमाल कर दिखाया था.

रोहित शर्मा इस मुकाबले में काफी चर्चा में रहे. उन्होंने इस मैच में शतक जड़ा. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने सबसे पहले वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने.

शर्मा के सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी इसपर रिएक्ट किया है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “‘रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने शानदार परफॉर्म किया. उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से सपोर्ट मिला. दोनों मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने योगदान दिया और इससे 14 अक्टूबर के लिए चीजें अच्छी तरह से तैयार हो गई है.” बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने यह ट्वीट मैच खत्म होने के कुछ घंटे बाद किया.

सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

छह वर्ल्ड कप खेलने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 44 पारियों में छह सेंचुरी बनाई थी, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने सिर्फ तीसरे ही विश्व कप की 20वीं पारी में सात शतक पूरे कर दिए। 2019 में इंग्लैंड की मुश्किल सरजमीं पर खेले गए विश्व कप में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड पांच शतक बनाए थे। किसी एक वर्ल्ड कप में यह सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड था।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 7वां शतक जड़कर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अब भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा अफगानिस्तान के मुकाबले से पहले सचिन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे लेकिन अब वो उनसे आगे निकल गए हैं

कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड रोहित

इडिया टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित टीम इडिया की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं… रोहित ने ऐसा कर टीम इडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. 1983 वर्ल्ड कप के हीरो कपिल देव ने वनडे वर्ल्ड कप में 72 गेंद पर शतक जडा था. लेकिन रोहित ने ये मकाम 63 गेंदों में शतक लगाकर एक नया इतिहास रच दिया.

बता दें कि कपिल देव ने साल 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंदों पर शतक लगाया था. यानी 40 साल के बाद रोहित ने कपिल देव के बनाए वनडे विश्व कप में का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित ने ये शतक महज़ 63 गेंदों पर लगाया है.

रोहित के नाम एक और रिकॉर्ड

रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेला था और इस दिन रोहित शर्मा की उम्र 36 साल 161 दिन थी. वहीं इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन दूसरे नंबर पर हैं. साल 1999 के वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए अजहरूद्दीन की उम्र 36 साल 124 दिन थी. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इडिया अगर जीतने में कामयाब होती है तो रोहित शर्मा भारत को कप जीताने वाले तीसरे कप्तान बन जाएगें.

Related Articles

Back to top button