
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए. एक समय बांग्लादेश ने सिर्फ 56 पर 4 विकेट गंवा दिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि मानो बांग्लादेश की टीम 200 तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 75 गेंदों में 66 और अंत में महमूदु्ल्लाह ने नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच दिया. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए. वहीं मैच हेनरी और ट्रेंट बोल्ट को दो-दो विकेट मिले।