
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स गोल्ड जीतकर चीन में तिरंगा लहरा दिया है। इसी के साथ भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार 100 मेडल का आंकड़ा पार कर लिया है। एशियन गेम्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया और महिला क्रिकेट टीम के बाद पुरुष क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया। बारिश की वजह से फाइनल मैच पूरा नहीं खेला जा सका।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय
ऐसे में पूरे टूर्नामेंट में बेहतर रन रेट के आधार पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। जब टॉस हारकर अफगानिस्तान का स्कोर 18.2 ओवरों में 5 विकेट 112 रन था, तभी बारिश आ गई। इसके बाद दोबारा खेल शुरू ही नहीं हो सका। भारत बनाम अफगानिस्तान एशियन गेम्स फाइनल मुकाबला पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला गया। भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
अफगानिस्तान को 5 पर ही पहला झटका
दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल वाली प्लेइंग XI के साथ ही फाइनल खेलने का निर्णय लिया। शिवम दुबे ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जुबैद अकबरी को चलता कर दिया। गुडलेंथ डिलीवरी टप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ जा रही थी। जुबैद अकबरी ने इसे ऑन साइड पर खेलने का प्रयास किया और मिड ऑन पर कैच दे बैठे। जुबैद ने 8 गेंद पर 5 बनाए और अफगानिस्तान को 5 पर ही पहला झटका लग गया।
अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में मोहम्मद शहजाद को भी रवाना कर दिया। पांचवीं बैक ऑफ लेंथ गेंद कर मोहम्मद शहजाद रूम के लिए क्रैम्प हो गए। उन्होंने थर्ड मैन की दिशा में सिंगल बटोरने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा दिया। मोहम्मद शहजाद ने 6 गेंद पर 4 रन बनाए और स्कोर 9 पर 2 आउट। मामला संभलता, इससे पहले वाशिंगटन सुंदर के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर नूर अली 4 गेंद पर 1 रन बनाकर रनआउट हो गए। स्कोर 12 पर 3 आउट।
यहां से चौथे विकेट के लिए शाहिदुलाह और जजई के बीच 38 गेंद पर 37 रनों की साझेदारी हुई। रवि बिश्नोई ने दसवें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा। चौथी गेंद रॉंग वन थी, जिसे डिफेंड करने के प्रयास में जजई 20 गेंद में 15 रन बनाकर बोल्ड हो गए। शाहबाज अहमद ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर करीम जनत को भी बोल्ड कर दिया। फ्लाइटेड गेंद बैट और पैड के बीच से जाकर विकेट पर जा टकराई।
बारिश ने फाइनल का मजा किरकिरा किया
करीम जनत 5 गेंद खेल कर 1 रन बना सके। अफगानिस्तान ने 49 पर चौथा और 52 पर पांचवां विकेट खो दिया। यहां से शाहिदुल्लाह और कप्तान गुलबदीन ने अफगानिस्तानी पारी को आगे बढ़ाया। जब स्कोर 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन था, तभी बारिश आ गई। स्कोर देखकर लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से टारगेट हासिल कर लेगी। हालांकि बारिश ने फाइनल का मजा किरकिरा कर दिया।