सेंसेक्स में आज 200 अंक से अधिक की गिरावट की गई दर्ज, निफ्टी भी लगभग 50 अंक गिरी

आज, शेयर बाजार में गिरावट दर्शकों को मिल रही है। बुधवार (27 सितंबर) को, सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरकर 65,700 के स्तर पर व्यापार कर रहा है, जबकि निफ्टी में लगभग 50 अंकों की गिरावट हो रही है, जिससे वो 19,600 के करीब है। बाजार की गिरावट में विशेष रूप से बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयर्स प्रभावित हो रहे हैं। इसके बावजूद, कुछ शेयर्स में भी प्रतिष्ठान दिखा रहा है, जैसे कि सिग्नेचर ग्लोबल कंपनी के शेयर, जो 15.32% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।
बाजार में गिरावट के कारण बैंकिंग, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में खासी गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि 5 में तेजी हो रही है। निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि सन फार्मा सेक्टर में तेजी दिखा रहा है।
सिग्नेचर ग्लोबल कंपनी का शेयर आज बड़े प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है, NSE पर 15.32% प्रीमियम के साथ 444 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट होकर खुला, जबकि BSE पर ये 15.58% प्रीमियम के साथ 445 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इस IPO की कीमत 385 रुपये प्रति शेयर थी, जिसमें 11.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
आज से वैलिएंट लेबोरेटरीज के IPO में निवेश का मौका है, जिसका प्राइस बैंड ₹133 से ₹140 है। रिटेल निवेशक ₹14,700 के लिए एक लॉट में बिड़िंग कर सकते हैं। कंपनी ₹152.46 करोड़ जुटाना चाहती है इस IPO के जरिए और इसका आवंटन 3 अक्टूबर को होगा, जिसके बाद 9 अक्टूबर को वैलिएंट लेबोरेटरीज के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।