Biharराज्य

BANKA: स्कूल से भागकर पहुंचा तालाब किनारे, डूबने से मौत

बिहार(BIHAR) के बांका(BANKA) में आवासीय विद्यालय से चोरी छिपे भागकर तालाब के पास पहुंचे एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मामले से गुस्साए परिजन और अन्य लोगों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। मामले में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया।

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

खैरा गांव स्थित सक्सेस साइंस आवासीय स्कूल में नवादा थाना क्षेत्र के धायहरना गो निवासी कमलेश्वर साह का पुत्र प्रिंस कुमार(15) पढ़ाई करता था। वह स्कूल में ही रहता था। एक दिन प्रिंस कुमार हॉस्टल से भागकर मिर्जापुर गांव स्थित तालाब में स्नान करने के लिए चला गया। काफी देर तक वह नहीं लौटा। जानकारी पर स्कूल स्टाफ और परिजन उसकी खोज में जुट गए। आसपास के लोगों ने बताया कि वह तालाब में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें:जहरीली शराबः दो की मौत, दो की आँखें खराब

Related Articles

Back to top button