खेल

INDvsAUS: शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, सिर्फ 9 रनों की भीतर गंवाए तीन विकेट

22वें ओवर में 142 के स्कोर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. शानदार बल्लेबाजी कर रहे रुतुराज गायकवाड़ 77 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 10 चौके निकले. अब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए हैं. 

24वें ओवर में 148 के स्कोर पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है. श्रेयस अय्यर आठ गेंदों में सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अय्यर रन आउट हुए. अब कप्तान केएल राहुल बैटिंग के लिए आए हैं. 

26वें ओवर में 151 के कुल स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिर गया. शुभमन गिल 63 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले. गिल को एडम जम्पा ने बोल्ड किया. 

30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 178 रन है. ईशान किशन 18 गेंदों में 15 और केएल राहुल 14 गेंदों में 12 पर खेल रहे हैं. दोनों को एक-एक जीवनदान मिल चुका है. 

Related Articles

Back to top button