शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट, 516 अंक फिसलकर 67,080 पर खुला सेंसेक्स

शेयर बाजार में आज, यानी 19 सितंबर को, बड़ी पटकनी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 516 अंक की गिरावट के साथ 67,080 स्तर पर खुला है, और निफ्टी में भी 153 अंक की कमी हुई है, जिससे यह 19,980 स्तर पर शुरू हुआ है। आरंभिक व्यापार के दौरान, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में कमी देखने को मिल रही है, और केवल 4 में बढ़ोतरी हो रही है। आज, 10 बजे पर RR केबल का बाजार में लिस्टिंग होगी।
आपको बता दें आज से सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड के IPO की शुरुआत हो रही है, जिसमें रिटेल निवेशकों को भाग लेने का मौका मिल रहा है। इस IPO के माध्यम से कंपनी 730 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा रख रही है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने इस आईपीओ की मूल्य श्रेणी को 366 से 385 रुपए तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम एक लॉट, जिसमें 38 शेयर होते हैं, के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के ऊपरी मूल्य श्रेणी 385 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको 14,630 रुपए निवेश करने होंगे।
बता दें इससे पहले सोमवार यानी 18 सितंबर को मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 241 अंक की गिरावट के साथ 67,596 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 59 अंक की कमजोरी रही, यह 20,133 के स्तर पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी। कल यानी मंगलवार (19 सितंबर) को गणेश चतुर्थी पर मार्केट बंद था।
ये भी पढ़ें: Signature Global का IPO खुला, 22 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाय