जाको राखे साइयां…  लोकोपायलट की सूझबूझ से बची शख्स की जान

लोको पायलट ने बचाई जान

लोको पायलट ने बचाई जान

Share

बिहार(Bihar) के गोपालगंज में लोकोपायलट(Locopilots) की सूझबूझ से एक शख्स की जान बच गई। लोकोपायलट को जब लगा कि ट्रेन के ट्रैक पर कुछ है तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। लेकिन फिर भी ट्रेन की कुछ बोगी उस शख्स के ऊपर से गुजर गई लेकिन ये उस शख्स की किस्मत ही कहिए कि उसे सही सलामत ट्रेन के नीचे से निकाल लिया गया

टॉर्च की रोशनी बनी वरदान

मामला पंचदेवरी के पडरी गांव का है। ट्रेन संख्या 05241 जैसे ही पंचदेवरी की तरफ बढ़ रही थी तभी रात के समय लोको पायलट को लगा कि ट्रेन पर कुछ चीज चमक रही है। इस पर लोकोपायलट ने लगातार हॉर्न दिया। लेकिन फिर भी वह चमक पटरी पर बरकरार रही। इसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगने के बाबजूद भी ट्रेन की दो बोगियां उस चमक के ऊपर से गुजर चुकी थीं। लोको पायलट राकेश कुमार और शेषनाथ सिंह ने ट्रेन के इंजन से बाहर निकाल कर जब रेलवे ट्रैक पर देखा तो ट्रैक के बीच में एक शख्स फंसा था और उसके पास एक टॉर्च थी जो कि जल रही थी। इस टार्च की चमक से ही लोकोपायलट सतर्क हुए थे। इसके बाद उन्होंने उसे सकुशल बाहर निकाला।

बेटों की डांट से था क्षुब्ध, करना चाहता था आत्महत्या

लोकोपायलट को लगा कि शख्स शराब के नशे में ट्रैक पर गलती से आ गया है। जब उस शख्स से जानकारी की गई तो पता लगा कि वह बेटों की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने आया था। लोकोपायलट के इस काम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। बताया जाता है कि उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:कुत्ते को बीयर पिलाते युवती का वीडियो वायरल

अन्य खबरें