हर पल मुझे सपोर्ट करने वाली बेहद खुश और गौरवान्वित मेरी अम्मा – ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद

Share

चेस वर्ल्ड कप 2023 में सिल्वर मेडल जीतकर और टूर्नामेंट 2024 में क्वालीफाई करके बेहद खुश और उत्साहित हूँ। देश से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए मैं आप सबका आभारी हूँ आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, हर पल मुझे सपोर्ट करने वाली अम्मा बेहद खुश और गौरवान्वित है।

महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय, प्रज्ञानानंद ने चेस वर्ल्ड कप 2023 में इतिहास रचा है। वह जीत से केवल एक कदम दूर रहकर भी लाखों दिलों के विजेता रहे। 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर ने ट्वीट कर देश के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके जीवन का सबसे बड़ा सहारा, उनकी अम्मा के साथ यह खूबसूरत तस्वीर शेयर की है!

चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में विजेता का फैसला टाईब्रेकर मुकाबले के बाद हो सका था। इस मैच के पहले दिन प्रज्ञानंद और कार्लसन के बीच मुकाबला 70 चालों के करीब होने के बाद ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इसके बाद जब दूसरे दिन फिर से मुकाबला खेला गया तो 35 चालों के बाद इसे ड्रॉ घोषित कर दिया। तीसरे दिन दोनों खिलाड़ियों के बीच टाईब्रेकर मुकाबला खेला गया, जिसमें मैग्नस कार्लसन ने जीत हासिल की।

अन्य खबरें