भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात, पढ़ें

टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़े सोच विचार के बाद टीम चुनी है, जिसमें कई सीनियर प्लेयर्स का कमबैक हुआ है, जबकि कई सीनियर्स खिलाड़ियों का पत्ता साफ हुआ है। इनमें एक नाम टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं। एशिया कप की टीम से बाहर होने के बाद भुवनेश्वर ने टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोल दी है।
33 वर्षीय अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 21 अगस्त, सोमवार को मुंबई में क्रिकेटर्स के लिए आयोजित एक अवार्ड फंक्शन में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। भुवनेश्वर ने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा कि विराट कोहली सोचते हैं वो टीम के बेस्ट बॉलर हैं। उन्होंने कहा कि जब कोहली गेंदबाजी करते हैं तो हम हमेशा डरे रहते हैं कि कहीं वो अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण चोटिल न हो जाए।
बता दें कि इस अवार्ड फंक्शन में भुवनेश्वर कुमार को ‘T20 बॉलर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी शिरकत की। उनके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी कार्यक्रम में पहुंचे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 21 अगस्त, सोमवार को 2023 एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और खुद को लेकर बड़ी बात कही थी। रोहित ने 2011 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम की तुलना मौजूदा टीम के साथ करते हुए कहा था कि 2011 की टीम में ऐसे खिलाड़ी थे, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते थे।
हमारे पास इस बार वर्ल्ड कप के लिए मौजूद खिलाड़ियों के साथ काम करना होगा। हम रातों-रात ऐसे खिलाड़ी नहीं बना सकते जो गेंदबाजी कर सकें, इसलिए हमने सोचा है कि विराट कोहली और मैं एशिया कप और वर्ल्ड कप में कुछ ओवर फेंकेंगे।