खेल

Happy Birthday: महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का क्रिकेट का सफर, आज दुनिया भर में बोलती है तूती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफ़नमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली हैं। दीप्ति का जन्म 24 अगस्त, 1997 को आगरा में हुआ था। आज दीप्ति किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। दीप्ति शर्मा बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी हैं।

खास बात यह है कि उन्हें वुमन टीम का युवराज सिंह भी कहा जाता है। दीप्ति उसी नंबर पर बैटिंग करने आती हैं, जिस नंबर पर कभी पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आया करते ​थे। इसके अलावा उनकी युवराज की तरह ही एग्रेसिव बैटिंग शैली भी है। इसी वजह से उन्हें वुमन टीम का युवराज सिंह भी कहा जाता है।

दीप्ति की एक और अद्भुत बात शायद ही आप जानते हों। वह ये कि वह बाएं हाथ से बैटिंग करती हैं और गेंदबाजी के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करती हैं। दीप्ति शर्मा ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत मात्र 17 साल की उम्र में टीम इंडिया में जगह बना ली थी। वुमन्स क्रिकेट टीम की वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी साबित हुई हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम यही दुआ करते हैं कि वह भविष्य में भी इसी तरह देश का नाम रौशन करती रहें!

Related Articles

Back to top button