आज से खुला एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का IPO, 24 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

स्टेनलेस स्टील के होज या ट्यूब बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का IPO सब्सक्रिप्शन के पहले दिन तक ओवरऑल 6.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, इसका QIB हिस्सा 1.17 गुना, NII हिस्सा 14.11 गुना और रिटेल हिस्सा 6.71 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसके शेयरहोल्डर्स का रिजर्वेशन पोर्शन 3.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
इस इश्यू में 24 अगस्त तक पैसा लगाया जा सकता है. अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको IPO और इस कंपनी के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए।
कंपनी की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 102-108 रुपए के बीच तय किया गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 351 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इसमें इश्यू साइज में 162 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 189 करोड़ रुपए का ओएफएस (OFS) यानी कि ऑफर फॉर सेल रहेगा।
हालांकि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 21 अगस्त को ही पैसा लगाने की विंडो खुल गई थी और कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 104 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इस आईपीओ में छोटे और मझौले निवेशक 24 अगस्त कर पैसा लगा सकते हैं। उसके बाद ये निवेश विंडो बंद हो जाएगी।
अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इस आईपीओ में कम से कम 14040 रुपए का निवेश करना होगा। कंपनी ने आईपीओ के तहत शेयरों का लॉट साइज 130 शेयरों का तय किया है। यानी कि एक लॉट में 130 शेयर होंगे। ऐसे में न्यूनतम निवेश 14040 रुपए होगा. वहीं किसी रिटेल इन्वेस्टर के लिए मैक्सिमम निवेश 1,96,560 रुपए होगा। इस कंपनी का आईपीओ BSE, NSE पर लिस्ट होंगे. कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर तय की गई है।
ये भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में काटे 6 हजार पेड़, उत्तराखंड HC ने पूछा, क्यों न हो CBI जांच