छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पांच लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Share

महाराष्ट्र के ठाणे में नगर निकाय के अंतरगत आने वाले एक अस्पताल में गुरूवार रात बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए क्योंकी एक दिन में ‘लापरवाही’ की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल में भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है । अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कलवा में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के अधिकारियों ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि गुरूवार को सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है।

जितेंद्र आव्हाड ने किया दौरा


कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी अस्पताल का दौरा किया और आरोप लगाया कि ‘लापरवाही’ की वजह से पांच मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि अस्पताल ने पैसों के लिए, मरने के बाद भी मरीजों के इलाज का ढोंग किया। ठाणे पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक कर्मी ने पीटीआई- से कहा, “करीब 100 लोगों की भीड़ गुरूवार रात तकरीबन साढ़े 10 बजे नगर निकाय द्वारा संचालित अस्पताल में जमा हो गई थी। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से मरीजों की मौत को लेकर सवाल किया और उनपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।”

आव्हाड ने लगाए ये आरोप


उन्होंने बताया कि घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। एनसीपी नेता आव्हाड ने शुक्रवार को सुबह एक बयान जारी कर आरोप लगाया, ‘‘मेडिकल कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक ही दिन में (गुरूवार को) अस्पताल में पांच लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने दावा किया, “एक तरफ बेड की कमी का बहाना बनाकर मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है, जबकि मृतकों को घंटों तक आईसीयू में रखा जाता है।”

ये भी पढ़ें : शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से हो सकती है गंभीर बीमारियां, इन चीजों से करें परहेज