बड़ी ख़बरराष्ट्रीयविदेश

रवींद्र जडेजा ने लगाए अमेरिका की सड़कों पर ठुमके, वीडियो वायरल

रवींद्र जड़ेजा की फिरकी के जाल में फसकर बड़े-बड़े दिग्गजों को आपने आउट होते हुए देखा होगा और आईपीएल 2023 में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने चेन्नई को जीत दिलाई थी और धोनी के चेहरे पर मुस्कान दिलाई थी। इस बार चर्चा उनकी उनकी फिरकी और क्रिकेट मैदान के लिए नहीं हो रही है बल्कि उनके ठुमके की हो रही जो वे अमेरिका के सड़को पर लगाते हुए नजर आ रहे है।

जी हां दरअसल भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां पर टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच में टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस दौरे पर अमेरिका में अपने परिवार के साथ एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले मिले एक छोटे से ब्रेक का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर जडेजा का डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें जडेजा भारतीय सॉन्ग मुकाबला….मुकाबला पर थिरकते हुए नजर आए हैं। रिवाबा ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा कि मिस्टर RJ के हिडेन टैलेंट के बारे में पता चला। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने फैन का दिल जीत लिया है।

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है। स्टार ऑलराउंडर का खौफ दुनियाभर की टीमों में है फिर चाहे बात बैटिंग, बॉलिंग या फिर कड़ाके की फील्डिंग की हो। जडेजा ने कई बार विरोधी टीमों के जबड़े से जीत छीन ली है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी फिरकी का तोड़ी किसी भी टीम के पास नहीं है। वहीं, बल्लेबाजी का सबसे बड़ा उदाहरण जडेजा ने आईपीएल 2023 में चेन्नई को विजेता बनाकर पेश किया था। उन्होंने आखिरी 2 गेंद में एक छक्का और एक चौका लगाकर गुजरात के हाथ से ट्रॉफी छीन ली थी। जिसके बाद उनकी जमकर वाहवाही हुई। अब वह वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज, राहुल गांधी कर सकते हैं शुरुआत

Related Articles

Back to top button