Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज, राहुल गांधी कर सकते हैं शुरुआत

Share
Advertisement

आज से लोकसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। तीन दिन तक चलने वाली बहस का जवाब गुरुवार को पीएम मोदी दें सकते हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद वह विपक्ष की तरफ से चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें, लोकसभा में आठ से 10 अगस्त तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी चर्चा के आखिरी दिन इसका जवाब दे सकते हैं। कांग्रेस की ओर से मणिपुर हिंसा मामले को लेकर चर्चा और पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर सदन में अविशस प्रस्ताव पेश किया था।

Advertisement

बता दें 26 जुलाई को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संबोधित करते हुए एक नोटिस दिया था। नोटिस में कहा गया था कि वो और उनके विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य सांसद सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं जिसकी वो मंजूरी दे दें। इंडिया गठबंधन की ओर से सदन के नियम 198 के तहत मणिपुर मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था।

बता दें कि मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में आने वाला यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है। साल 2018 में मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होगी। यह शाम 7 बजे तक चलेगी।

ये भी पढ़ें: युवती को प्रेम करना पड़ा भारी, ऑनर किलिंग का शिकार हुई, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *