वर्दी में कॉन्स्टेबल ने बनाई रील, गोरखपुर एसएसपी ने किया निलंबित

Share

गोरखपुर में एक कांस्टेबल को रील बनाना महंगा पड़ गया। बतादें SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया। कॉन्स्टेबल ने पहले बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनाई। वहीं जब वायरल वीडियो पुलिस कप्तान तक पहुंच गया तो उन्होंने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

दरअसल आपको बतादें कॉन्स्टेबल कैंट थाने पर तैनात था। कॉन्स्टेबल ने पहले बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनाई। फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते उसकी ये रील वायरल हो गई। इस बीच कॉन्स्टेबल का वीडियो पुलिस कप्तान तक पहुंच गया। कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की भी शिकायत की। इसके बाद SSP ने वीडियो की जांच कराई तो मामला सही निकला। फिर कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।

वायरल हो रहे वीडियो में वर्दी में हेलमेट लगाकर केटीएम बाइक पर संदीप तारामंडल मंडल रोड पर स्टंट कर रहा है। बगल में खड़ा उसका सहयोगी मोबाइल से वीडियो बना रहा है। इस वीडियो में गाना जोड़ने के बाद संदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगा।

बतादें DGP का सख्त निर्देश है की कोई भी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर किसी तरह का वीडियो पोस्ट नहीं करेगा। यह अनुशासन हीनता माना जायेगा और इस पर सख्त कारवाई होगी। इसके लिए बीते 8 फरवरी, 2023 को पुलिस मुख्यालय से निर्देश भी जारी हुए हैं। इसके बावजूद कांस्टेबल ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जोकि अनुशासनहीनता का परिचायक है। इसे देखते हुए कांस्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:‘INDIA’ गठबंधन ने मणिपुर गवर्नर को सौंपा ज्ञापन, शांति बहाल करने का किया अनुरोध