Advertisement

‘INDIA’ गठबंधन ने मणिपुर गवर्नर को सौंपा ज्ञापन, शांति बहाल करने का किया अनुरोध

Share
Advertisement

मणिपुर पिछले तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। वहीं विपक्ष का गठबंधन I.N.D.I.A राज्य के हालात का जायजा लेने के लिए मणिपुर के दौरे पर है। I.N.D.I.A के 16 विपक्षी दलों के 20 नेता मणिपुर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि विपक्षी नेताओं ने आज यानी रविवार (30 जुलाई) को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर मांग की है कि राज्य के बिगड़े हालात पर केंद्र सरकार हस्तक्षेप करे। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में शांति बहाल करने का अनुरोध किया है।

Advertisement

I.N.D.I.A ने की ये मांग

मणिपुर की गर्वनर से मुलाकात कर I.N.D.I.A के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा और अनुरोध किया कि सरकार को शांति बहाल करनी चाहिए और प्रभावित परिवारों का पुनर्वास करना चाहिए।

इन नेताओं ने की मुलाकात

TMC- सुष्मिता देव
JMM- महुआ मांझी
CPI- पी संदोश कुमार
CPM- इलामारम करीं
AAP- सुशील गुप्ता 
RJD- मनोज झा
RSP- एनके प्रेमचंद्रन
DMK – कनिमोझी
NCP- मोहम्मद फैजल खान
JDU- अनिल हेगड़े, लल्लन सिंह
SP- जावेद अली खान
कांग्रेस- अधीर रंजन, जयराम रमेश, गौरव गोगोई

ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

जातीय हिंसा के मद्देनजर मणिपुर में व्याप्त स्थिति का मौके पर आकलन करने के मिशन पर 29 जुलाई, 2023 को इम्फाल पहुंचे। 3 मई, 2023 से राज्य में। हमने चुराचांदपुर, मोइरांग और इंफाल में राहत शिविरों का दौरा किया है, और राहत शिविरों में पीड़ितों/कैदियों से बातचीत की है। हम वास्तव में चिंताओं, अनिश्चितताओं की कहानियाँ सुनकर बहुत हैरान और दुखी हैं। संघर्ष की शुरुआत के बाद से दोनों पक्षों द्वारा की गई अभूतपूर्व हिंसा से प्रभावित व्यक्तियों के दर्द और दुख। सभी समुदायों में गुस्सा और अलगाव की भावना है, जिसे बिना देर किए संबोधित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें