
अगर आप सरकारी नौकरी के साथ-साथ देश सेवा करने का भी जज्बा रखते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से विभाग कुल 3500 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2023 से शुरु होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2023 है. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट careerairforce.nic.in पर जाएं. जहां भर्ती लिंक पर क्लिक करें।