उत्तर प्रदेश में ज़मीन खरीदने का मौका, जानें कैसे उठाए लाभ

Share

उत्तर प्रदेश सरकार 13 जुलाई को औद्योगिक भूखंडों (इंडस्ट्रियल प्लॉट्स) की ‘ई-नीलामी’ करेगी. यह नीलामी 10 शहरों में की जाएगी. इन 10 शहरों के नाम इस प्रकार हैं- लखनऊ, कानपुर, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी, अयोध्या, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, गोरखपुर, झांसी और अलीगढ़. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी, यह उत्तर प्रदेश को 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में उठाया गया कदम होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने इस नीलामी की तैयारी की है. प्रवक्ता के अनुसार, इसके तहत कुल 154 औद्योगिक भूखंडों, तीन ग्रुप हाउसिंग भूखंडों, एक नर्सिंग होम, एक वेइंग ब्रिज, आठ वेयरहाउस के लिए भूखंडों की नीलामी की जाएगी. यह नीलामी गुरुवार से शुरू होगी।

बात की जाए अगर कि सबसे ज्यादा बेस प्राइस कहां के प्लॉट का रखा गया है तो इसमें सबसे ऊपर ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी है, इसके बाद अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी और आगरा का स्थान आता है जहां करोड़ों रुपये की जमीनों की बिक्री होनी है।