मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया है, ‘लेकिन हर बार मुझे धोखा मिला’ – शहनाज गिल का छलका दर्द

शहनाज गिल को कई बार मिला है प्यार में धोखा

शहनाज गिल को कई बार मिला है प्यार में धोखा

Share

इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपने ‘सॉन्ग यार का सताया हुआ’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

बिग बॉस से घर-घर फेमस हुई शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शहनाज ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है। एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सॉन्ग यार का सताया हुआ है को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस गाने में शहनाज के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में शहनाज ने एक इंटरव्यू में प्यार और रिश्तों के बारे में बात की। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस का दर्द झलक पड़ा।

शहनाज को कई बार मिला है प्यार में धोखा

शहनाज गिल ने इंटरव्यू में बताया कि दिल के मामले में उन्हें हमेशा धोखा मिला है। एक्ट्रेस ने कहा कि वे एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने बार-बार दिल टूटने और छोड़े जाने का दर्द सहा है। शहनाज ने कहा, “धोखा मैंने आज तक किसी को नहीं दिया, सच कहूं तो मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, लेकिन सबने मुझे दिया है। जो भी गया है, मुझे छोड़ के गया है. मैं हमेशा से ही फेंकी जाने वाली इंसान रही हूं। लेकिन ये है अब, आओ और जाओ, दफा हो जाओ, भाड़ में जाओ।”

बिग बॉस में सिध्दार्थ के रही थी जबरदस्त बॉन्डिंग

बिग बॉस 13 में खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताकर शहनाज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। को-कंटेस्टेंट सिध्दार्थ शुक्ला के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग रही थी। फैंस ने उनकी इस कैमिस्ट्री को बिग बॉस हाउस में ही नहीं बल्कि घर के बाहर आने पर भी खूब प्यार दिया।हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज ने सिंगल रहना चुना।

राघव जुयाल के साथ उड़ी थी डेटिंग की अफवाहें

हाल ही में शहनाज ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम किया था। फिल्म में को-एक्टर राघव जुयाल के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ी थी। लेकिन दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया था। फिलहाल शहनाज का सारा ध्यान अपने करियर पर है।

ये भी पढ़े: प्रभास की ‘सालार’ का दमदार टीजर हुआ रिलीज, फिल्म का धांसू एक्शन और स्टंट उड़ा देगा होश