
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज़ सीरीज़ के पहले मैच में शतक ठोका । शतक पूरा करने के बाद ख्वाजा ने अपना बैट फेंककर जश्न मनाया जिसकी वजह का उन्होंने अब खुलासा किया |
ख्वाजा का कहना है कि उन्हें इंग्लैंड में रन नहीं बनाने के लिए काफी ट्रोल
किया जाता था। उन्होंने इस जश्न ने उसी का जवाब दिया है। ख्वाज ने
कहा- मीडिया में क्या चल रहा है मैं ये नहीं पढ़ता हूं। लेकिन जब मैदान पर जाता हूं या फिर नेट्स पर प्रैक्टिस करता हूं और कहा जाता है कि मैं इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता। दर्शक मजाक उड़ाते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि यह शतक ज्यादा भावनात्मक है।