Uttar Pradeshराज्य

बदायूं के इस मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, कटी-फटी जींस समेत इन कपड़ों पर लगी रोक

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शहर के प्राचीन मन्दिर बिरुआबाडी मन्दिर में ड्रेस कोर्ड लागू कर दिया गया है। मन्दिर प्रबंधन नें नोटिस चस्पा कर यह जानकारी साझा की है कि मन्दिर में जींस टी शर्ट अन्य मॉडल कपड़ों में अब दर्शन नही किये जा सकेंगे जिसको लेकर एक गार्ड की भी तैनाती की जायेगी।

बता दें कि बीते दिनों अलीगढ़ के श्री गिलहराज, गाजियाबाद के हनुमान मंदिर, मेरठ के बालाजी मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर, मुजफ्फरनगर में बालाजी और शामली के हनुमान मंदिर के बाद अब बदायूं के बिरुआबाड़ी मंदिर में नियम लागू किया गया है। मंदिर में कटी-फटी जींस, मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट आदि वस्त्र पहनकर आने की मनाही है।

जानकारी के मुताबिक मंदिर कमेटी की ओर से यह नोटिस लगाया गया है। मंदिर के गेट के बाहर लगे इस नोटिस में महिलाओं और पुरुषों से मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने के लिए बोला गया है। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस, बर्मुडा नाइट सूट आदि वस्त्र पहनकर आने पर मंदिर में प्रवेश से वर्जित किया जाएगा. ऐसे लोगों को मंदिर के बाहर से ही दर्शन करने होंगे. इन लोगों को मंदिर के अंदर आने के लिए मना किया गया है और बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करने की अपील की गई है.

इस नोटिस को लेकर मंदिर के पुजारी सुरेंद्र पांडेय से बात की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी होती है। मंदिर एक पवित्र स्थल है। यहां आने वाले लोगों को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी-फटी जींस आदि प्रकार के कपड़े पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश से मना किया गया है। आपको बता दें बिरुआबाड़ी मंदिर बदायूं जिले के सबसे प्राचीन मंदिरों में एक माना जाता है। रोज हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते हैं। त्यौहार के समय इस मंदिर में लोगों का तांता लगा रहता है।

ये भी पढ़ें: UP News: रास्ते को लेकर हुआ विवाद, चाचा और भाभी समेत तीन की गोली मारकर हत्या


Related Articles

Back to top button