UP News: लापता छात्र का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Share

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर में उस समय कोहराम मच गया जब 3 दिन से लापता एक छात्र का शव वन विभाग के जंगल में पेड़ से लटका मिला मौके पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव योगेंद्रनगर का है जहां कामवीर ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि उसका बेटा गुरमीत इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में कक्षा 11 का छात्र शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे छात्र अपने घर से साइकिल पर एक पानी की बोतल लेकर निकला था।

 जब छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई थी छात्र की साईकिल शव मिलने के 500 मीटर पहले मिली थी वही पुलिस द्वारा परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस ने रविवार से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी तथा छात्र की तलाश में लग गई थी वही सोमवार की दोपहर को ग्रामीण व परिजन छात्र की जंगलों में तलाश कर रहे थे तो ग्राम योगेंद्रनगर व खुशीपुरा के बीच में वन विभाग के जंगल में  अंदर पहुंचने के बाद किसी चीज के सड़ने की आने लगी जिस पर ग्रामीणों द्वारा पेड़ के नजदीक देखा तो वहां पर छात्र का शव लटका हुआ था।

 छात्र का शव पेड़ से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिजनों द्वारा छात्र की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे सीओ भोपा रामाशीष यादव भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे जिसमें थाना प्रभारी भोपा अभिषेक कुमार थाना ककरौली थानाध्यक्ष  सुनील कसाना भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे जहां पर पुलिस ने शव को पेड़ से लटका हुआ पाया वहीं पुलिस द्वारा मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

मृतक छात्र के पिता ने रोते हुए बताया कि उसका बेटा पढ़ाई में बड़ा ही लगन शील था तथा हर महीने वह रेस में मेडल जीतकर लाता था तथा अपनी मां को कहता था कि वह अपने देश की सेवा करना चाहता है छात्र इंटर कॉलेज भोकरहेडी में कक्षा 11 में पढ़ता था  छात्र द्वारा एनसीसी में ए सर्टिफिकेट भी छात्र द्वारा किया हुआ था उसके पिता ने कहा कि मेरे बेटे का सपना टूट गया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है मुकदमा कायम कर लिया गया है जल्द ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।