Uttar Pradesh: विश्व पर्यावरण दिवस पर किसान ने किया धरना प्रदर्शन

Share

आज पूरा देश बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है तो वहीं रायबरेली में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन एक किसान धरने पर बैठ गया है अधिकारी जहां नए नए पौधों का पौधारोपण कर रहे है ।

लेकिन सरेनी विधानसभा में लगातार हो रही अवैध कटान को लेकर क्षेत्रीय किसान नेता ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर डीएम दफ्तर के सामने तेज धूप में धरना प्रदर्शन पर बैठा हुआ है।
आपको बता दें कि आज दिनांक 5 जून 2023 दिन सोमवार को समय करीब 10:00 बजे से रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय के इस तेज धूप में किसान नेता रमेश बहादुर सिंह धरने पर बैठा हुआ है।

सरेनी विधानसभा में लगातार प्रतिबंधित हरे पेड़ों की हो रही कटान को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को किसान नेता ने शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई कार्यवाही ना होने को लेकर आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहां जिला प्रशासन नए-नए पौधों का पौधारोपण कर रहा है।

वही पौधों को काटे जाने से रोकने के लिए डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठा है धरने पर बैठे किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि जब तक उसकी समस्याओं को अधिकारियों द्वारा सुना नहीं जाएगा तब तक हो धरना से उठेगा नहीं।

रिपोर्ट-सुशील मिश्र