Uttar Pradesh

UP: चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा मिला बृद्ध का शव, परिवार में मचा कोहराम

खेत में खड़ी मक्के की रखवाली को गए वृद्ध की सिर पर टकोरा मार कर की हत्या वारदात से इलाके में सनसनी फैल गईl पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की l परिजनों ने रंजिश में हत्या करने का लगाया आरोप। भूत ने चार नामजद लोगों के खिलाफ दी तहरीर। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव ऊगरपुर निवासी वृद्ध नन्हेलाल उम्र 75 वर्ष अपने खेत पर खड़ी मक्के की फसल की रखवाली करने के लिए शुक्रवार की रात में गए हुए थे। जहां पर रात्रि में वृद्ध नन्हे लाल की सिर पर टकोरा मार कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह पुत्र अमृत सुबह चाय देने के लिए खेत पर तब उसने पिता का खून से लथपथ सब चारपाई पर पड़ा देखा जिससे उसकी चीख निकल गई। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वृद्ध की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम थानाध्यक्ष शमशाबाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साथ संकलित किए। अनुमान लगाया जा रहा है कि वृद्ध की हत्या सिर पर टकोरा से प्रहार करके ह्त्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने रंजिश में हत्या करने का आरोप जड़ा है। 

मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि मृतक व्रत के पुत्र ने चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट: दीपक शुक्ला

ये भी पढ़ें:UP: शिक्षक MLC बाबूलाल ने सरकारी अधिकारी को मुंह काला करने की दी धमकी, वीडियो वायरल

Related Articles

Back to top button