Advertisement

UP: शिक्षक MLC बाबूलाल ने सरकारी अधिकारी को मुंह काला करने की दी धमकी, वीडियो वायरल

Share
Advertisement


झांसी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी एक सरकारी अधिकारी को मुंह काला करने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। अधिकारी को धमकाते हुए उन्होंने कहा कि में स्टूडेंट लीडर से एमएलसी बना हूं। छात्र नेता के तौर पर मैंने कुलपतियों के साथ-साथ कई डीएम और एसपी से भी बात किया है। दरअसल बेसिक शिक्षकों की कोऑपरेटिव से जुड़े एक मामले को लेकर बाबूलाल तिवारी शिक्षकों के साथ विकास भवन पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रदर्शन कर अधिकारी को बंधक बना लिया था।

Advertisement

वी. ओ.1-झांसी के विकास भवन में अपनी मांगों को लेकर पहुंचे बेसिक विभाग के शिक्षकों ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोआपरेटिव के दफ्तर को घेर लिया और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। उसी दौरान शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी विकास भवन पहुंचे और अधिकारी के चेंबर में घुस गए। कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने अधिकारी को धमकाते हुए कहा कि में तुम्हारे बारे में सब जानता हूं। अधिकारी ने जब कहा कि आप सलूशन बता दीजिए तो बाबूलाल तिवारी ने कहा कि इसका सॉल्यूशन यह है कि तुम्हारा मुंह काला करके बाहर घुमाया जाए। इसके बाद उन्होंने अधिकारी से कहा कि में स्टूडेंट लीडर से विधायक बना हूं।

स्टूडेंट लीडर के तौर पर भी मैं कुलपति, एसपी और डीएम से भी बात किया करता था। वायरल वीडियो पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव अनूप कुमार द्विवेदी ने कहा की शिक्षकों द्वारा मुझे बंधक बना लिया गया और शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने कुछ ऐसी टिप्पणियां की गई जिनका में उल्लेख नहीं कर सकता। लेकिन उन टिप्पणियों से में निश्चित तौर पर आहत हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग को मेरे द्वारा मान लिया गया था इसके बाद भी मुझे बंधक बनाया गया और शिक्षक एमएलसी ने गलत टिप्पणी की है।

रिपोर्ट – अमित सोनी

ये भी पढ़ें:UP: बेमौसम बरसात से मिली गर्मी से राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें