Uttar Pradesh

बनारसी पान के साथ- साथ लंगड़ा आम को भी मिला जीआई टैग, पढ़ें पूरी ख़बर

अब तक उत्तर प्रदेश के कुल 45 उत्पादों को जीआई टैग मिला है. इसमें अकेले 22 प्रोडक्ट्स बनारस के ही हैं. वहीं, जीआई टैग मिलने से बनारस की आम जनता के साथ- साथ किसान भी खुश हैं। अब बढ़ जाएगी किसानों की इनकम


अपनी मिठास के लिए विश्व प्रसिद्ध बनासरी पान को जीआई टैग मिल गया है. खास बात यह है कि इसके अलावा लंगड़ा आम को भी जीआई टैक दिया गया है।

खास बात यह है कि जीआई टैग मिलने से किसी उत्पाद की ब्रांडिंग बढ़ जाती है. साथ ही किसी खास इलाके से उसकी पहचान भी जुड़ जाती है. जानकारी के मुताबिक, अब तक उत्तर प्रदेश के कुल 45 उत्पादों को जीआई टैग मिला है. इसमें अकेले 22 प्रोडक्ट्स बनारस के ही हैं।

वहीं, जीआई टैग मिलने से बनारस की आम जनता के साथ- साथ किसान भी खुश हैं. जानकारी के मुताबिक, बनारस में उगाए जाने वाले बैंगन की एक खास किस्म ‘भंता’ को भी जीआई टैग मिला है

Related Articles

Back to top button