
मऊ जनपद के नगर निकाय 2023 के चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है।आज बीजेपी का मऊ में रोड शो बडेगांव पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर मतलूपुर बख्तावर गंज बनौरा रेवरीडीह डांडी मोड ढेकुलियाघाट संस्कृत पाठशाला बाल निकेतन आजमगढ़ मोड गाजीपुर मोड बढुआगोदाम में संपन्न हुआ ।
जिसमें भाजपा के आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आदि के नेतृत्व में निकाला गया ।इस दौरान भाजपा के नेताओं ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।
आप को बता दे कि दरअसल द्वितीय चरण में मऊ जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है।भाजपा जिले की नगर निकायों में अपना कब्जा जमाना चाहती है जिसे लेकर आज एक नगर पालिका तथा दस नगर पंचायतों में भाजपा के दिग्गज नेताओं द्वारा रोड शो और जनसभा को संबोधित किया गया।
भाजपा के रोड शो में भाजपा के आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आदि के नेतृत्व में रोड़ शो निकाला गया उन्होंने कहा कि अभी तक डबल इंजन की सरकार है और जब निकाय में भी हमारी जीत होगी तो ट्रिपल इंजन की सरकार होगी और विकास अंतिम दरवाजे तक पहुचेंगा।वही सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ , हरिनारायण राजभर व उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके ने सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
(मऊ से उमाकांत त्रिपाठी की रिपोर्ट)