KKR vs PBKS: क्या कोलकाता के गढ़ में पंजाब लहरा पाएगी जीत का झंडा?

Share

आईपीएल में आज यानी सोमवार (8 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि यह मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डनस में खेला जाएगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल सीजन 16 में पंजाब किंग्स अब तक अपने 10 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 5 मैचों में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब की टीम 5 मैचों में जीत के साथ 10 प्वाइंटस हासिल करके अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं अगर बात की जाए कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन की तो टीम ने आईपीएल सीजन 16 में अब तक अपने 10 मैच खेल लिए हैं जिनमें से टीम को 4 मैचों जीत मिली है 6 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइटराइडर्स: जेसन रॉय, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: बलतेज सिंह, ऋषि धवन, मोहित राठी, शिवम सिंह