
यूपी बोर्ड के 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार समाप्त हो गया है। यूपी बोर्ड सत्र 2022-23 का रिजल्ट घोषित हो चुका है। बोर्ड ने पिछली बार की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया है।
इतने प्रतिशत आया रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 89.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं में 86 फीसदी लड़के और 93 फीसदी लड़कियां पास हुईं। यूपी बोर्ड 12वीं में 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 83 फीसदी लड़कियां पास हुईं और 69 फीसदी लड़के पास हुए।
वर्ष 2023 में कुल 58,85,745 उम्मीदवारों ने अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 32,46,780 लड़के थे और 26,38,965 लड़कियां थीं। यूपी बोर्ड परीक्षा राज्य के 8,753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. हाई स्कूल और इंटर दोनों के नतीजे 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे घोषित किए गए।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in या sarkariprep.in पर जाकर UPMSP Board Result ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result 2023: कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक