Advertisement

UP Board 10th, 12th Result 2023: कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Share
Advertisement

UP Board 10th, 12th Result 2023: आज उत्तर प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी करेगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से 1:30 का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट जाकर आसानी से परीक्षा फल प्राप्त कर सकेंगे। इस बाबत अपने परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह है।

Advertisement

चुनाव आयोग ने दी है अनुमति

वर्ष 2022-23 सत्र में 10वीं और 12वीं में 4 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। जिसके कारण वह विद्यार्थी फेल की सूची में आ गए हैं। कुल 431571 छात्रों में से दसवीं कक्षा के 2,08,953 छात्र और बारहवीं कक्षा के 2,22, 618 छात्र इस परीक्षा में नहीं शामिल हो पाए। 16 फरवरी 2023 से परीक्षा प्रारंभ की गई थी। इसके लिए 8753 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए थे जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58, 85, 745 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद यह परिणाम जारी किया जा रहा है। कारण है कि निकाय चुनाव के कारण प्रदेश में आचार संहिता लागू हुआ है। जो कि 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी। परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in या sarkariprep.in पर जाकर UPMSP Board Result ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: UP: प्रसाशन ने खाली करवाई अतीक के गुर्गों से जमीन, स्कीम की लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें