PFI के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, यूपी-बिहार समेत इन 17 ठिकानों पर छापेमारी

प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की कार्रवाई जारी है। एनआईए ने देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि देशभर में कुल 17 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एनआईए के अधिकारी उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में तलाशी ले रहे हैं।
केंद्र सरकार लगा चुकी है PFI पर प्रतिबंध
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते साल सितंबर में अधिसूचना जारी पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग व हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं।
प्रतिबंध पर UAPA ट्रिब्यूनल की मुहर
पीएफआई पर प्रतिबंध के फैसले पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) से संबंधित ट्रिब्यूनल अपनी मुहर लगा चुका है। संगठन पर यूएपीए एक्त के तहत प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रिब्यूनल का नेतृत्व कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने पीएफआई पर केंद्र के प्रतिबंध को सही ठहराया है।
ये भी पढ़ें: CRPF में तैनात जवान व पत्नी की दबंगों ने घर में घुसकर की पिटाई, पढ़ें पूरा मामला